मंगलमय प्रवेश

संस्थाएं

गुड़ियात्तम।

मंगलमय प्रवेश

गुड़ियात्तम। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, युवक परिषद,महिला मंडल एवं बड़ी संख्या में उपस्थित श्रावक–श्राविकाओं ने रैली के रूप में साध्वी सोमयशा जी का भव्य स्वागत किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई जय–जयकार एवं आध्यात्मिक नारों के साथ सभा भवन पहुँची। साध्वी श्री के सान्निध्य में सभी का हृदय आध्यात्मिक आनन्द से भर उठा। साध्वी श्री के आगमन से गुड़ियात्तम का वातावरण श्रद्धा, शांति और सम्यक भावना से ओत–प्रोत हो गया। सभा भवन पहुँचकर साध्वी सोमयशाजी ने मंगलाचरण, प्रेरणाप्रद उद्बोधन एवं शांति संदेश प्रदान किए। स्थानीय श्रावक समाज ने विनम्र भाव से उनका स्वागत किया और उनके मंगल प्रवेश को गुड़ियात्तम के लिए सौभाग्य बताया। साध्वीश्री के इस मंगल प्रवेश से पूरे क्षेत्र में उत्साह, ऊर्जा और आध्यात्मिक उमंग का संचार हुआ।