विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित

संस्थाएं

राजाजीनगर।

विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित

राजाजीनगर। तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम में आज विश्व मधुमेह दिवस पर रियायती दर पर डायबिटिक प्रोफाइल चेकउप का समायोजन किया गया जिसमें 5 विभिन्न प्रकार की जांच जैसे फास्टिंग ब्लड शुगर,पोस्ट प्रेंडियल ब्लड शुगर एवं तीन महीने औसत ब्लड शुगर समावेश किये गए।कुल 46 लोगों ने इसका लाभ लिया। स्थानीय लोगों ने तेयुप राजाजीनगर द्वारा प्रदत्त मानव सेवा के उपक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा समय समय पर विशेष दिवसों को ध्यान में रखते हुए रियायती दरों पर शिविर आयोजन करना बहुत ही अच्छा कार्य हे, शिविर के माध्यम से जनमानस में विशेष दिवस की जानकारी भी प्राप्त होती हे। आप यूँही मानव सेवा के क्षेत्र में सदैव आगे बढ़ते रहे ऐसी मंगलकामनायें संप्रेषित की। इस शिविर को सुव्यवस्थित आयोजन करने में एटीडीसी स्टाफ स्मिता,सहेली एवं दीपा का अथक श्रम नियोजित रहा। इस अवसर पर राजाजीनगर तेयुप अध्यक्ष जितेश दक,मंत्री अनिमेष चौधरी,मुकेश नहार,भावेश बोथरा एवं किशोर मंडल से तुषार कोठारी की उपस्थिति रही।