वर्ग पहेली प्रतियोगिता और क्विज कंपटीशन का आयोजन

संस्थाएं

मदुरै।

वर्ग पहेली प्रतियोगिता और क्विज कंपटीशन का आयोजन

मदुरै। स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ कन्या मंडल के क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भिक्षु अष्टकम से हुई। यह प्रतियोगिता पच्चीस बोल पर आधारित थी, जिसका आयोजन लता कोठारी ने बहुत ही रोचक ढंग से किया। इस प्रतियोगिता में अविका चोपड़ा, पलक सकलेचा, विधि कोठारी ने उत्सुकता पूर्वक सहभागिता दर्ज करवाई। अंत में आगे होने वाली गतिविधियों और कंठस्थ करने की प्रेरणा दी।सभी से निवेदन किया कि वे इसी तरह आगे भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएं। उक्त जानकारी कन्यामंडल प्रभारी लता कोठारी एवं सभा निवृतमान अध्यक्ष अशोक जीरावला ने दी।