भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

उदयपुर।

भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में किया गया। साध्वी कल्पयशा जी ने आचार्य भिक्षु को समझने के लिए तीन मुख्य बाते बताई। उन्होंने कहा की भिक्षु स्वामी वो है जो रोग से आरोग्य की ओर अंधकार से प्रकाश की ओर और मृत्यु से अमृत की और ले जाता है। साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने भिक्षु स्वामी के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी और लौकिक लोकोत्तर, दया व दान के प्रकार के बारे में जानकारी दी। साध्वी निश्चय प्रभा जी द्वारा साध्वी त्रिशला कुमारी जी के 48 वे दीक्षा दिवस के उपलक्ष में गीतिका प्रस्तुत की गई। स्वागत उद्बोधन तेयुप अध्यक्ष अशोक चोरडीया द्वारा किया गया।
आभार की रस्म तेयुप उपाध्यक्ष संजय सिंघवी द्वारा की गई। महिला मंडल अध्यक्षा रेणुबाला कच्छारा, सभा प्रबंध मंडल से मंत्री विनीत फुलफगर, उपाध्यक्ष साजन मांडोत, कोषाध्यक्ष विनोद भंडारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।