ज्ञानशाला प्रशिक्षिका सम्मान समारोह का आयोजन

संस्थाएं

कोलकाता।

ज्ञानशाला प्रशिक्षिका सम्मान समारोह का आयोजन

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के शिष्य मुनि जिनेश कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में ज्ञानशाला प्रशिक्षिका सम्मान समारोह का आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, साल्टलेक द्वारा न्यूटाउन स्थित रोजडेल गार्डन सोसाइटी के कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महासभा के कार्यकारिणी सदस्य शिखरचंद लुणावत, कमल जी कोचर, लक्ष्मीपत बाफणा व दक्षिण बंगाल ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजिका प्रेमलता चोरडिया, सह संयोजक संजय पारख आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित बाल मन में आध्यात्मिक संस्कारों की कमी साफ परिलक्षित होती है। ऐसे वातावरण में बाल पीढ़ी को सुसंस्कारी बनाने के लिए आचार्य तुलसी ने ज्ञानशाला का महान उपक्रम दिया जो निश्चित ही बाल पीढ़ी के लिए वरदान साबित हो रहा है। समय-समय पर बालपीढ़ी को अहिंसा, सत्य, मैत्री, सहिष्णुता आदि संस्कार देने चाहिए। ज्ञानशाला तेरापंथी महासभा का विशिष्ट उपक्रम है। प्रशिक्षिकाएँ बच्चों को संस्कारित बनाने के लिए अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही है। प्रशिक्षिकाओं का सम्मान कर सॉल्टलेक सभा अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है। इस अवसर पर साल्टलेक संभा के मंत्री अशोक जी भूतोड़िया ने ज्ञानशाला के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किये। संचालन विनीत नौलखा ने किया।