संस्थाएं
नवीन सेवा वाहिनी का लोकार्पण
तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलूरु द्वारा जैन संस्कार विधि के साथ नई सेवा वाहिनी का भव्य लोकार्पण तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर में सम्पन्न हुआ। परिषद् द्वारा समाज-सेवा हेतु समर्पित यह नई सेवा वाहिनी जनहित में विभिन्न सामाजिक सेवाओं एवं रास्ते की सेवा के लिए उपयोग की जाएगी। इस सेवा वाहिनी का लोकार्पण स्व. लादूराम डूंगरवाल की पुण्य स्मृति में, उनके परिवार—सुमेरसिंह, अनिल कुमार, प्रदीपकुमार डूंगरवाल (छोटी खांटू–बेंगलूरु) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहित कोठारी, राष्ट्रीय संघठन मंत्री ने सेवा वाहिनी की सराहना करते हुए कहा कि “समाज के लिए सेवा की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। तेरापंथ सभा गांधीनगर अध्यक्ष पारसमल भंसाली, लक्ष्मी बोहरा महिला मंडल अध्यक्षा ने भी वाहिनी के विशेषता एवं उपयोगिता की सराहना की, अभातेयुप परिवार से दिनेश मरोठी, कमलेश चोपड़ा, विकास बांटिया, तरुण पटावरी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। आयोजन में तेरापंथ सभा गांधीनगर, ट्रस्ट महिला मंडल, किशोर मंडल तथा अन्य सहयोगी संस्थाए ने सहयोग प्रदान किया। जैन संस्कारक राष्ट्रीय सह प्रभारी विकास बांठिया आदित्य मांडोत एवं अमित भंडारी ने कार्यक्रम को जैन संस्कार विधि से लोकार्पण करवाया। मंत्री प्रदीप चोपड़ा ने सबका आभार किया।