संस्थाएं
नशा मुक्ति पर कार्यक्रम का आयोजन
अणुव्रत समिति मुंबई द्वारा क्षेत्र - कोपरखैरना, घनसोली के तत्वाधान में म्युनिसिपल विद्यालय न. ४१ (अड़वली भूतवली) के प्रांगण में नशा-मुक्ति (एलीवेट ड्रग्स फ्री) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा अणुव्रत गीत का संगान करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई। स्कूल प्रिंसिपल की तरफ से अणुव्रत समिति मुंबई अध्यक्ष रमेश सोनी व पूरी टीम का स्वागत किया गया। तत्वपश्चात इस कार्यक्रम की प्रेरक वक़्ता श्रीमती रेणुका कोठारी ने विद्यालय के लगभग 120 छात्र-छात्राओं कीउपस्थिती में अत्यंत सरल एवँ सुंदर शब्दों में सभी बच्चो को नशे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में जानकारी प्रदान की।
नवी मुंबई महानगरपालिका के नगरसेवक रमेश डोले ने अपने वक्तव्य में अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की बहुत बहुत सराहना की, अंत मे अणुव्रत समिति के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं धन्यवाद प्रेषित किया! विद्यालय के प्राध्यापक श्री आकाराम पाखरे , भिका सावंत सर ने भी अणुव्रत समिति के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया। टीम के सदस्यों ने बच्चों को ईमानदारी, अहिंसा, अनुशासन और जिम्मेदारी जैसे मूल्यों पर आधारित छोटे-छोटे संकल्प दिलाए तथा उन्हें डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित व सकारात्मक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। नशा-मुक्ति कार्य्रकम के सफल आयोजन में अणुव्रत समिति मुंबई के निवर्तमान अध्यक्ष रोशन मेहता, उपाध्यक्ष मनोहर कच्छारा, संगठनमंत्री देवेन्द्र लोढ़ा (कार्यक्रम संयोजक) सुनील बोहरा, अमृत बाफ़ना, तेयुप अध्यक्ष सुनील चौरड़िया, आदि की सराहनीय उपस्थिति रही।