संस्थाएं
रक्तदान शिविर का आयोजन
तेरापंथ युवक परिषद् जयपुर एवं सप्त शक्ति कमांड के संयुक्त तत्वावधान में मिलिट्री हॉस्पिटल, बनीपार्क में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मिलिट्री के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तेयुप जयपुर की ओर से सप्त शक्ति कमांड से लेफ्टिनेंट जनरल मजिंदर सिंह (AVSM, YSM, VSM, GOC-in-C SWC), लेफ्टिनेंट जनरल एच. एस. वंद्रा (SM, Chief of Staff), बिग्रेडियर विवेक वासुदेव (Offg MG Med), बिग्रेडियर के. एस. राजमोहन (Commandant MH), कर्नल महिमा लाल (OIC Blood Centre, MH) सहित अन्य गणमान्य अधिकारियों को पचरंगा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । शिविर में कुल 136 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया, जिसमें मिलिट्री हॉस्पिटल ब्लड़ बैंक, एस एम एस ब्लड़ बैंक, बंसल ब्लड सेंटर, शेखावटी ब्लड सेंटर का श्रम रहा। शिविर में अभातेयुप थिंक टैंक हितेश भांड़िया, तेरापंथ युवक परिषद् जयपुर अध्यक्ष रवि छाजेड़, उपाध्यक्ष प्रवीण जैन, मंत्री शरद बरड़ियाने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।शिविर की सफलता में संयोजक करण नाहटा, पीयुष जैन, समरेन्द्र बोरड़, प्रवीण बोथरा का उल्लेखनीय योगदान रहा।