आचार्य श्री तुलसी के १०० वें दीक्षा दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

जयपुर

आचार्य श्री तुलसी के १०० वें दीक्षा दिवस पर विविध आयोजन

आचार्य तुलसी के 100वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष में आज अणुविभा के मेडिटेशन सभागार में जयपुर शहर महिला मंडल द्वारा, अखिल भारतीय महिला मंडल के निर्देशन में, जप–उपवास–आयंबिल मौन साधना का आयोजन हुआ। साध्वी स्वर्णरेखा जी ने अपनी ओजस्वी वाणी में गुरु तुलसी के गुणों का मनोहारी वर्णन किया, जबकि साध्वी मधुस्मिता जी ने गुरु के जन्म से दीक्षा तक के प्रेरणादायी जीवन-पथ का सजीव चित्रांकन किया। उन्होंने आचार्य तुलसी के दीक्षा-दाता गुरुदेव कालूगणी को भी श्रद्धापूर्वक याद किया। अखिल भारतीय महिला मंडल की पूर्वाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा वैद व सभा अध्यक्ष श्री शांतिलाल गोलछा ने भी गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम के समापन पर जयपुर शहर महिला मंडल अध्यक्ष ने कहा कि गुरु तुलसी भले ही हमारी दृष्टी से ओझल हों, गये हैं पर उनकी ओजस्वी वाणी और नारी समाज के प्रति उनकी देन सदैव जीवित रहेगी। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री सुरेश जी बरडिया ने किया।