आचार्य श्री तुलसी के १०० वें दीक्षा दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

सेलम

आचार्य श्री तुलसी के १०० वें दीक्षा दिवस पर विविध आयोजन

तेरापंथ भवन में गणाधिपति पूज्य गुरुदेव तुलसी के १०० वे दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आचार्य श्री महाश्रमणजी की शिष्या साध्वी पावनप्रभा जी ठाणा ४ के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंत्रोच्चार, गीतिका व जाप से साध्वीश्री जी ने मंगल शुरुआत की।।स्थानीय सभा अध्यक्ष राजेश भंसाली एवं तेयूप मंत्री प्रजीत बोथरा ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। साध्वी आत्मयशाजी, उन्नतयशाजी एवं रम्यप्रभाजी ने अपने भावों की अभिव्यक्ति संवाद व गीतिका के संयुक्त रोचक शैली में प्रस्तुति दी। स्थानीय महिला मंडल की बहनों आचार्य तुलसी के विभिन्न अवधानों को नाट्य व गीतिका की रोचक शैली में प्रस्तुति दी। तत्पश्चात साध्वी पावनप्रभाजी ने सुमधुर गीत, प्रेरणादायी वक्तव्य से तुलसीगणि को अपनी अभ्यर्थना प्रेषित की।