डिजी स्मार्ट कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

हैदराबाद।

डिजी स्मार्ट कार्यशाला का आयोजन

तेरापंथ महिला मंडल हैदराबाद द्वारा “डिजी स्मार्ट” बहुउपयोगी कार्यशाला का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। डिजिटल युग में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई| अध्यक्ष श्रीमती नमिता सिंघी ने इस ज्ञानवर्धक कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी बहनों का अभिनंदन किया। इसके पश्चात प्रशिक्षिकाओ द्वारा स्मार्टफोन के विविध प्रयोगों पर क्रमबद्ध एवं सरल तरीके से मार्गदर्शन दिया गया। कार्यशाला में बताया गया कि आज का स्मार्टफोन केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि दैनिक जीवन को सरल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने वाला महत्वपूर्ण उपकरण है। सत्र में निम्न विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया— कैब और ऑटो बुकिंग ऐप्स का उपयोग एवं सुरक्षा, गूगल मैप्स द्वारा दिशा-निर्देश व लोकेशन शेयरिंग, इंस्टाग्राम के आधारभूत फीचर्स।
प्रशिक्षिकाओ द्वारा हर फीचर का लाइव डेमो दिया गया, जिससे उपस्थित बहनों को तुरंत सीखने और अभ्यास करने का अवसर मिला। हर 6 बहनों के ऊपर दो प्रशिक्षिकाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया गया कई प्रतिभागियों ने पहली बार ऐसे फीचर्स का अनुभव किया और कहा कि उन्हें अब मोबाइल का उपयोग करने में नई सहजता और आत्मविश्वास महसूस हो रहा है। उपस्थित बहनों की सामूहिक अपेक्षा रही कि इस प्रकार की उपयोगी कार्यशालाएँ आगे भी निरंतर आयोजित की जाएँ, जिससे अधिक बहनों को तकनीकी ज्ञान प्राप्त हो सके और वे डिजिटल रूप से मजबूत बनें।सह मंत्री श्रीमती मीनाक्षी सुराणा एवं श्रीमती सरला आर भुतोड़िया ने आयोजन, समन्वय तथा पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल में नव मनोनीत कार्यकारिणी सदस्य शिल्पा जी सुराणा एवं कन्या मंडल में सदस्य पूर्वा सुराणा का महिला मंडल की बहनों द्वारा सम्मान किया गया। विशेष सहयोग अनीता गिडिया, संतोष गुजरानी ,पायल पारख का रहा| निशा सेठिया ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।