संस्थाएं
ATDC की नई मशीनों का शुभारंभ
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वाधान एवं तेरापंथ युवक परिषद् , उत्तर हावड़ा के संचालन में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एंड डेंटल केयर का विधिवत शुभारंभ एवं नई मशीनों का पूजन विंध्याचल अपार्टमेंट, हावड़ा में जैन संस्कार विधि द्वारा किया गया। नमस्कार महामंत्र के जाप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी महानुभावों का तिलक किया गया। समाज के वरिष्ठ श्रावकों द्वारा मंगल भावना यंत्र की स्थापना की गई। उपासक एवं जैन संस्कारक रवि छाजेड़ एवं जैन संस्कारक प्रवीण कुमार सिंघी ने शुद्ध मंत्रोच्चार से कार्यक्रम संपन्न करवाया। विशेष अतिथियों में उत्तर हावड़ा सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं ATDC के सलाहकार जतन पारख, भंवरलाल बैद, एमएलए गौतम चौधरी, अणुविभा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप दुगड़, उत्तर हावड़ा सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं ATDC के सलाहकार अमरचंद दुगड़, अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष रतनलाल दुगड़, उत्तर हावड़ा सभा के मुख्य न्यासी मदन लाल भंसाली, उत्तर हावड़ा सभा अध्यक्ष जुगल किशोर बोथरा, उत्तर हावड़ा सभा ट्रस्ट के मंत्री बुद्धमल लूनिया उपस्थिति रही। अध्यक्ष अरुण कुमार बोहरा ने एटीडीसी में पधारे सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
शुभारंभ अवसर पर पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों ने ATDC के प्रति अपनी मंगल भावना प्रेषित की एवं ATDC में विशेष श्रम हेतु युवा शक्ति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में उत्तर हावड़ा जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष जुगल किशोर बोथरा, मंत्री प्रवीण कुमार सिंघी एवं टीम, सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष जगत सिंह टांटिया, मंत्री श्री बुद्धमल लूनिया एवं टीम, महिला मंडल की अध्यक्षता सुजाता दुगड़, मंत्री सरिता राखेचा एवं टीम, टीपीएफ के अध्यक्ष रितेश दुगड़ एवं टीम, अभातेयुप से संदीप कुमार डागा, जैन हॉस्टल के राष्ट्रीय प्रभारी सुमित कोठारी, नेत्रदान आयाम के सलाहकार सुनील दुगड़, MBDD के राष्ट्रीय सह प्रभारी जय चौरड़िया, अमित तातेड़, हर्ष दुगड़ की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन तेयुप के मंत्री जितेंद्र सिंघी ने किया। उपाध्यक्ष प्रथम बसंत पटावरी ने आभार ज्ञापन किया। तेयुप उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष अरुण कुमार बोहरा, मंत्री जितेंद्र सिंघी एवं अच्छी संख्या में तेयुप सदस्यों की उपस्थिति रही।