आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ भवन का भव्य शुभारंभ

संस्थाएं

सिकंदराबाद।

आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ भवन का भव्य शुभारंभ

आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ भवन का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक ललित लुणिया एवं राहुल गोलछा द्वारा सम्पन्न हुआ। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या साध्वी डॉ. गवेषणा श्रीजी आदि ठाणा–4 के सान्निध्य ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की। नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भवन का विधिवत उद्घाटन इंद्रमणी अशोक बरमेचा ने किया। कार्यक्रम में जैन सेवा संघ के अध्यक्ष योगेश सिंघी, सुभाष पिरोदिया, अमित मणोत, उमेश बागरेचा, तेयुप उपाध्यक्ष पियूष बरडिया एवं पूर्व अध्यक्ष श्रवण कोठारी सहित समाज के कई विशिष्ट गणमान्य उपस्थित रहे। सिकंदराबाद सभा अध्यक्ष सुशील संचेती एवं महासभा सदस्य लक्ष्मीपत बैद ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। आयोजन में श्रवण कोठारी, विजय बैद एवं राकेश पुगलिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। आईडीपीएल एवं सुचित्रा क्षेत्र के अनेक श्रावक–श्राविकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। सांयकालीन कार्यक्रम में साध्वीश्री के सान्निध्य में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें अनेक श्रावक–श्राविकाओं ने सुमधुर गीतिकाओं का संगान कर आध्यात्मिक वातावरण को और प्रखर बनाया।
द्वितीय चरण का शुभारंभ- आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ भवन के द्वितीय चरण का शुभारंभ मंगलाचरण मोनिका भंसाली द्वारा ने किया। साध्वी डॉ. गवेषणा श्री जी ने “कैसे करें अपना व्यक्तित्व विकास” विषय पर ओजस्वी वक्तव्य देकर उपस्थित जनसमूह को प्रोत्साहित किया। भवन में अर्थ प्रदान करने वाले सभी ट्रस्टीज का सम्मान अंगवस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में सिकंदराबाद सभा अध्यक्ष सुशील संचेती, मंत्री हेमंत संचेती, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष वीरेंद्र घोषल, अणुव्रत समिति मंत्री रीटा सुराणा सहित अनेक श्रावक–श्राविकाओं की उपस्थिति रही। मंच संचालन विजय बैद एवं सुमित दुगड़ ने सुव्यवस्थित रूप से किया। आभार ज्ञापन महेंद्र दुगड़ ने किया|