विविध
पाणिग्रहण संस्कार
गंगाशहर। स्व. आसकरण - विमला देवी बच्छावत के सुपुत्र चंद्रकांत का शुभ विवाह सुरेश रांका कि सुपुत्री साधना के साथ उपरांत जैन संस्कार विधि से जैन संस्कारक पवन छाजेड़, देवेन्द्र डागा और विनीत बोथरा ने विवाह संस्कार का सारा मांगलिक आयोजन विधि विधान पूर्वक तथा मांगलिक मंत्रोचार एवं आध्यात्मिक भजनों के संगान के साथ सम्पन्न करवाया।