भक्ति की सुरभित संध्या अभ्यर्थना एक क्रांति है

संस्थाएं

गाँधीनगर दिल्ली।

भक्ति की सुरभित संध्या अभ्यर्थना एक क्रांति है

तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा तेरापंथ भवन, कृष्णानगर, दिल्ली 51 में आयोजित एक शाम तेरापंथ के नाम का इस कार्यकाल की दूसरी भव्य भक्ति संध्या कार्यक्रम बहुश्रुत मुनि उदितकुमार जी ठाणा-3 के पावन सान्निध्य में अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और भक्ति के माहौल में सम्पन्न हुआ। मुनिश्री के सानिध्य एवं अमृतमय वाणी ने सम्पूर्ण सभा को आत्मिक ऊर्जा से भर दिया। मुनिश्री ने अपने संदेश में परिषद् के सभी युवाओं को साधुवाद देते हुए कहा कि नवगठित परिषद् गाँधीनगर दिल्ली में जोश, अनुशासन और भक्ति का सुंदर संगम देखने को मिला है। ऐसी भावनात्मक और प्रेरणादायक गतिविधियाँ निरंतर होती रहें यही मंगल कामना है।
इस भक्ति-मय संध्या में 16 सुमधुर गायक गायिकाओं ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय और भावविभोर बना दिया। तेरापंथ युवक परिषद् गाँधीनगर दिल्ली सम्पूर्ण श्रावक समाज एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करती है। जिनके सहयोग और स्नेह से यह भव्य भक्ति संध्या अविस्मरणीय बनी। तेयुप व किशोर मंडल के सभी युवाओं का व जिन्होने भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सेवा दी सभी के प्रति साधुवाद। विशेष साधुवाद सांस्कृतिक प्रभारी अनुराग बोथरा व सहप्रभारी करण सुखाणी का जिनके अथक श्रम ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। आभार ज्ञापन प्रभारी अनुराग बोथरा ने किया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन मंत्री प्रकाश सुराणा ने किया।