संस्थाएं
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
राजाजीनगर। तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर - श्रीरामपुरम के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का समायोजन नन्दिनी लेआउट स्थित सेंट्रल पार्क में ग्लूकोमीटर के माध्यम से ब्लड सूगर एवं रक्त चाप जांच की गई। कैम्प की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। कुल मिलाकर 71 सदस्यों ने इस शिविर का लाभ लिया। तेयुप युवा साथियों द्वारा जांच हेतु पधारे सदस्यों से वार्तालाप करते हुए एटीडीसी द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाओं, डॉक्टरों की उपलब्धता एवं अन्य जानकारी से अवगत करवाया गया। स्थानीय लोगों ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि एटीडीसी श्रीरामपुरम विशेष अवसरों पर शिविर आयोजन कर जनमानस को लाभान्वित कर रही है। कैम्प को सुव्यवस्थित आयोजन करने में एटीडीसी स्टाफ दीपाश्री एवं सहेली का अथक श्रम नियोजित रहा।