कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग दीक्षांत समारोह संपन्न

संस्थाएं

गांधीनगर–बेंगलुरु।

कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग दीक्षांत समारोह संपन्न

तेरापंथ युवक परिषद, के तत्वावधान में आयोजित “कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (CPS)” प्रशिक्षण का दीक्षांत समारोह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम युवाओं में आत्मविश्वास, संवाद कौशल एवं नेतृत्व क्षमता के विकास का प्रेरणादायी उदाहरण बना। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप संगठन मंत्री रोहित कोठारी ने किया। मंगलाचरण तेयुप भजन मंडली प्रज्ञा संगीत सुधा ने किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत परिषद अध्यक्ष प्रसन्न धोका द्वारा किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संगठन मंत्री रोहित कोठारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने प्रेरक उद्बोधन में युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु ऐसे प्रशिक्षणों की महत्ता बताई। मुख्य अतिथि अधिवक्ता स्वर्णलता पोखरणा, पूर्व अध्यक्ष – तेरापंथ महिला मंडल, गांधीनगर ने अपने प्रेरक शब्दों में कहा — “आत्मविश्वास सफलता की पहली सीढ़ी है, और ऐसा प्रशिक्षण युवाओं को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करता है।” विशिष्ट अतिथि एवं CPS के मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत तथा CPS एकेडमी राष्ट्रीय प्रभारी एवं नेशनल ट्रेनर दिनेश मरोठी ने प्रतिभागियों को आत्म–प्रेरणा, प्रभावी वक्तृत्व एवं नेतृत्व के महत्वपूर्ण सूत्र सिखाए। जोनल ट्रेनर अमीता बंब एवं डिंपल सियाल के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने अपनी वाणी और व्यक्तित्व को निखारा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजक सुधीर पोकरणा एवं पुनीत आच्छा का विशेष योगदान रहा। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। मंच संचालन भी CPS प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास एवं प्रभावशाली ढंग से किया। अंत में परिषद की ओर से सभी अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद पदाधिकारियों, परिषद अध्यक्ष–मंत्रियों, पूर्व तेयूप अध्यक्षों, अतिथियों, प्रशिक्षकों, सहयोगियों एवं प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक आभार परिषद मंत्री प्रदीप चोपड़ा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में उत्साह, आत्मविश्वास और प्रेरणा का सुंदर संगम देखने को मिला।