संस्थाएं
अणुव्रत आचार संहिता पट्ट का भव्य अनावरण
गुवाहाटी। विश्वविद्यालय में मूल्य परक शिक्षा और नैतिक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी एवं मुनि रमेश कुमार जी आदि ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में गौहाटी विश्वविद्यालय के कृष्णकांत हैंडिक पुस्तकालय में अणुव्रत समिति, गुवाहाटी द्वारा अंग्रेजी, हिंदी एवं असमिया भाषा में अणुव्रत आचार संहिता पट्ट का भव्य अनावरण किया गया। मुनिवृंद के मंगल पाठ के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ननी गोपाल महंत ने पट्ट का अनावरण किया। समिति के अध्यक्ष संजय चौरडिय़ा व मंत्री रंजना बरडिय़ा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार उत्पल शर्मा, लाइब्रेरियन प्रशांत कुमार डेका, अणुविभा के असम त्रिपुरा राज्य प्रभारी छत्तर सिंह चौरडिय़ा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बजरंग बैद व सुनील कुमार सेठिया, समिति की संगठन मंत्री राखी बैंगानी, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा के साथ अणुव्रत समिति व अन्य संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्यगण उपस्थित थे। समिति द्वारा कुलपति, रजिस्ट्रार एवं लाइब्रेरियन का अणुव्रत दुपट्टे, मोमेंटो, साहित्य से सम्मान किया गया।