संस्थाएं
फिट युवा-हिट युवा संगोष्ठी का आयोजन
जयपुर। तेरापंथ युवक परिषद्, जयपुर द्वारा “फिट युवा - हिट युवा” अभियान के अंतर्गत ट्विन टावर, जयपुर में भव्य ट्रेकिंग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य, फिटनेस एवं टीम स्पिरिट को बढ़ावा देना था। सुबह की ताज़गी भरी वादियों में युवाओं ने सामूहिक रूप से ट्रेकिंग, योगाभ्यास, एवं प्राणायाम किया। सभी ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा नियमित व्यायाम करने का संकल्प लिया। संयोजक श्रेयाँस कोठारी का विशेष योगदान रहा, जिनकी कुशल योजना एवं सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।