संस्थाएं
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई द्वारा अपनी 75वीं गौरवशाली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज एक और साहुकारपेट सभा भवन में एक मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि महावीर चंद बोहरा एवं अतिथि विशेष के रूप में थे। तनसुखलाल नाहर, जिन्होंने अपनी महानीय सेवाएं समाज को समर्पित की है। दोनों महानुभावों का सम्मान किया गया। शिविर में विभिन्न चिकित्सा सेवाएँ जैसे एक्स-रे, ईसीजी, बोन टेस्ट, बायोथेसियोमीट्री, एचबीए1सी तथा अनेक विशेषज्ञ चिकित्सकों की परामर्श सेवाएँ — हृदय रोग विशेषज्ञ, मधुमेह विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, ईएनटी विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रदान की गईं। यद्यपि उपस्थिति सामान्य रही।, फिर भी शिविर सुचारू रूप से संपन्न हुआ तथा उपस्थित लाभार्थियों को अत्यधिक लाभ हुआ। इस सफल आयोजन में अपने समय, समर्पण एवं प्रयास से सहयोग देने वाले सभा के अध्यक्ष अशोक खतंग एवं शिविर संयोजक डॉ सुरेश सकलेचा डॉ कमलेश नाहर डॉ अशोक आई बोहरा सहित सदस्यों — मनोज डूंगरवाल, कमल श्यामसुखा हेमंत मालू हरीश आच्छा, अनिल बोथरा, विकास छाजेड़ एवं नरेंद्र भंडारी आदि तथा सभा भवन के समस्त स्टाफ को विशेष प्रशंसा एवं हार्दिक आभार व्यक्त किया। इन सभी के समर्पण, अनुशासन एवं टीम भावना ने इस सेवा कार्य को अत्यंत सफल बनाया तथा सभा की 75 वर्षों की गौरवशाली सेवा परंपरा को और भी उज्ज्वल किया। इस अवसर पर अमृत जयंती वर्ष के संयोजक उगमराज सांड, विमल चिप्पड़ भी उपस्थित थे।