तेरापंथ दर्शन तत्त्वज्ञान परीक्षा का आयोजन

संस्थाएं

तेरापंथ दर्शन तत्त्वज्ञान परीक्षा का आयोजन

साहूकारपेट-चेन्‍नई
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं, चेन्‍नई की आयोजना में तेरापंथ दर्शन तत्त्वज्ञान परीक्षा का आयोजन सभा भवन में हुआ। परीक्षा का शुभारंभ सामुहिक नमस्कार महामंत्र से हुआ। अध्यक्ष पुष्पा हिरण ने सभी का स्वागत करते हुए सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएँ दी। संचालन संयोजिका प्रीति डूंगरवाल ने किया। सभी परीक्षार्थियों एवं संयोजिका का धन्यवाद मंत्री रीमा सिंघवी ने किया। परीक्षा की आयोजना में संयोजिका प्रीति डूंगरवाल एवं मंजु दक का विशेष श्रम रहा। कुल 28 बहनों ने परीक्षा दी। केंद्र द्वारा नियुक्‍त प्रशिक्षिका दीपाली सेठिया का परीक्षा के दौरान दोनों दिन विशेष सराहनीय सहयोग रहा। इस दो दिवसीय परीक्षा कार्यक्रम के दौरान भवन के कर्मचारी जीतू का विशेष सहयोग रहा। परीक्षा के दौरान अध्यक्ष पुष्पा हिरण, उपाध्यक्ष अलका खटेड़, मंत्री रीमा सिंघवी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माला कातरेला, संरक्षिका कमला गेलड़ा, सहमंत्री कंचन भंडारी, कोषाध्यक्ष हेमलता नाहर, निवर्तमान अध्यक्षा शांति दुधोड़िया, कार्यसमिति सदस्य राजेश्‍वरी रांका आदि कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।