रूपांतरण कार्यशाला

संस्थाएं

रूपांतरण कार्यशाला

मदुरै
अभातेममं द्वारा निर्देशित रूपांतरण थ्रू जैनिज़्म शिल्पशाला के अंतर्गत शक्‍ति स्टेशन पर कषाय विषय पर कार्यशाला का आयोजन तेममं द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र व प्रेरणा गीत के द्वारा किया गया। तत्पश्‍चात महिला मंडल की अध्यक्षा नयना पारख ने सभी बहनों का स्वागत करते हुए कषाय को सरल भाषा में परिभाषित किया। कार्यशाला की मुख्य वक्‍ता दीप्ति गोलेछा ने कहा कि हम अनेकांत को व्यावहारिक रूप में अपनाकर एवं कषाय का अल्पीकरण कर सुखी परिवार, सुखी समाज, सुखी राष्ट्र एवं सुखी विश्‍व की कल्पना को साकार कर सकते हैं। अनेकांत पर कहानी के माध्यम से समझाया एवं कषाय, क्रोध, माया, लोभ को कहानी के माध्यम से अच्छे ढंग से समझाया। प्रेक्षाध्यान, च्वेपजपअपजल ंदक चमतेवदंस मअंसनंजपवद के द्वारा हम कषाय को दूर करने का प्रयास कर सकते हैं। कषाय का आत्मा एवं जीवन पर क्या प्रभाव होता है उसकी जानकारी मंत्री दीपिका फूलफगर ने दी। संघरक्षिका चंद्रकांता कोठारी ने आने वाले अमृत सिंचन कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। उपाध्यक्ष रेखा दुगड़ ने सभी का आभार ज्ञापित किया।