रिफ्रेशमेंट कोर्स का आयोजन

संस्थाएं

रिफ्रेशमेंट कोर्स का आयोजन

वृहद-कोलकाता
वृहद-कोलकाता एवं दक्षिण बंगाल ज्ञानशाला में केंद्र से निर्देशित प्रशिक्षिकाओं के लिए रिफ्रेशमेंट कोर्स का आयोजन किया गया। इसमें महासभा के अध्यक्ष सुरेश गोयल एवं राष्ट्रीय संयोजक सोहनराज चोपड़ा ने अपना अमूल्य समय प्रदान किया एवं अपना वक्‍तव्य दिया। आंचलिक संयोजिका डॉ0 प्रेमलता चोरड़िया ने कहा कि राष्ट्रीय पदाधिकारी, स्थानीय सभी सभा-संस्थाओं, कोलकाता ज्ञानशाला की टीम एवं सभी प्रशिक्षिकाओं का सहयोग हमें प्राप्त होने के कारण इस प्रकार के कार्यक्रम हो पाते हैं। उन सभी के प्रति आभार व्यक्‍त किया।
समिति के सदस्य मालचंद भंसाली ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम को प्रारंभ किया। कोलकाता सभा के मंत्री अजय भंसाली ने कहा कि कोलकाता में अच्छा काम हो रहा है। आंचलिक सह-संयोजक संजय पारख ने भी रिफ्रेशर कोर्स और उसके महत्त्व के बारे में अपने विचार रखे। कोलकाता के लगभग सभी सभा के अध्यक्ष-मंत्री इसमें जुड़े। कार्यशाला में ध्यान पर प्रशिक्षण राजेंद्र मोदी ने, प्रतिभा कोठारी ने अणुव्रत, जैन विद्या के बारे में, रमेश पटावरी ने अपने आपको पहचानो, समय के साथ परिवर्तन होना जरूरी है, इस पर विस्तार से जानकारी दी तथा प्रेमलता चोरड़िया ने कालू तत्त्व शतक के कुछ बोल, भिक्षु विचार दर्शन से साध्य साधन, दान, दया आदि जैन परंपरा के इतिहास से आगम साहित्य की जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजन उत्तर हावड़ा की क्षेत्रीय संयोजिका सुजाता दुगड़ ने किया। कम्प्यूटर एवं टेक्निकल संबंधी कार्यों में प्रशिक्षिका विनीता घोड़ावत और ममता नाहटा ने सहयोग दिया।