भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

विजयनगर
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं द्वारा अमृत सिंचन कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का तथा साध्वीप्रमुखाश्री जी के जीवन पर द‍ृश्यांकन कार्यक्रम का आयोजन 3 चरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल की परामर्शकर्ता भंवरी बाई कोठारी द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ किया गया। मंगलाचरण मंडल द्वारा प्राणी समकित पुरानी गीतिका से किया गया। मंडल की अध्यक्ष प्रेम भंसाली ने अपने अध्यक्षीय वक्‍तव्य में सभी का स्वागत किया। प्रथम चरण में 9 भावनाओं पर आधारित लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। प्रतियोगिता की संयोजिका अभातेममं की पूर्व महामंत्री वीणा बैद रही। लगभग 15 प्रतिभागियों ने लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता की निर्णायक वीणा बैद ने प्रथम महिमा पटावरी, द्वितीय सभा उपाध्यक्ष राकेश दुधेड़िया एवं तृतीय कन्या मंडल की मुस्कान घोषल एवं राणू बरड़िया रहे। दूसरे चरण में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रमुख निर्णायक के रूप में अभातेममं की पूर्व महामंत्री वीणा बैद तथा प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षिका उर्मिला सुराणा रहे। पूरी प्रमाणिकता के साथ दोनों जजों ने अपने निर्णय सुनाए, उपाध्यक्ष मंजु गादिया ने प्रतियोगिता के निर्णायकों का परिचय दिया। भाषण प्रतियोगिता में लगभग 22 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रथम मुस्कान घोषल, द्वितीय रेखा छाजेड़ एवं तृतीय बरखा पुगलिया रही। तृतीय चरण में असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी के जीवन पर द‍ृश्यांकन मंडल की बहनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 60 बहनों व कन्याओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका, उपाध्यक्ष महिमा पटावरी ने किया। सभी का आभार प्रचार-प्रसार मंत्री किरण बोराणा ने किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतियोगियों को मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। लेखन प्रतियोगिता के प्रायोजक रहे शांतिलाल बाबेल परिवार, भाषण प्रतियोगिता के प्रायोजक कमला बाई दुधोड़िया परिवार रहे। कार्यक्रम का संचालन कर्नाटक प्रभारी मधु कटारिया ने किया तथा अपनी मंगलभावना व्यक्‍त की।