पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

लाडनूं
तेरापंथ की राजधानी स्थित ओसवाल पंचायत भवन में बसंत पंचमी के पावन दिवस पर लाडनूं निवासी-दिल्ली प्रवासी मूलचंद-कमला देवी डागा के सुपुत्र पंकज का शुभ पाणिग्रहण संस्कार श्रीडूंगरगढ़ निवासी, रायपुर प्रवासी हंसराज-हर्षा बाफना की सुपुत्री प्रेक्षा के साथ जैन संस्कार विधि से परिसंपन्‍न हुआ। उल्लेखनीय है कि संस्कारकद्वय विमल गुनेचा व इंद्र बैंगाणी ने पूरे विधिविधान से इस विवाह संस्कार को दिल्ली से लाडनूं जाकर परिसंपन्‍न करवाया। इस अवसर पर महासभा का0स0 सदस्य तेजकरण बोथरा, स्थानीय सभा के कार्यकारी अध्यक्ष संपतराज डागा, तेयुप जयपुर उपाध्यक्ष ‘द्वितीय’ सुनील लुणिया, तेयुप लाडनूं अध्यक्ष संजय मोदी, मंत्री रोनक घोषल, सहमंत्री विकास रुणीवाल, कोषाध्यक्ष सुमित मोदी, संगठन मंत्री तरुण कठोतिया सहित समाज के गणमान्य व्यक्‍ति व पारिवारिकजन उपस्थित थे। तत्पश्‍चात नवदंपति, संस्कारद्वय व पारिवारिकजनों ने सेवाकेंद्र में साध्वी प्रज्ञावती जी आदि साध्वियों के दर्शन किए एवं मंगलपाठ श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।