स्नेहम प्रोजेक्ट कार्यक्रम

संस्थाएं

जयपुर शहर

स्नेहम प्रोजेक्ट कार्यक्रम

जयपुर शहर
बाल संबल विद्यालय में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल से विमला दुगड़ एवं तेरापंथ महिला मंडल, जयपुर-शहर की अध्यक्ष निर्मला सुराणा, मंत्री पायल बैद एवं मंडल की बहनें, भंवरलाल संगीता बरड़िया का आगमन हुआ। आपने बच्चों को स्टेशनरी, चॉकलेट, खाने का समान भेंट किया। संस्था में इन सभी अतिथियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। बच्चों की डांस प्रस्तुति एवं गायन से कार्यक्रम में चार-चाँद लग गए। रश्मि गोलछा ने बच्चों के लिए 20 पलंग भेंट किए। मंडल की तरफ से बच्चों को ट्रेक-सूट्स, गद्दे, कंबल का वितरण किया।