108 दिन में 215 रक्तदान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

विजयनगर।

108 दिन में 215 रक्तदान शिविर का आयोजन

विजयनगर।
अभातेयुप एवं कर्नाटक सरकार के संयुक्त तत्त्वावधान में तेयुप, विजयनगर द्वारा डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एवं फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट एवं कर्नाटका एड्स प्रिवेंशन सोसायटी कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित ब्लड ओन व्हील्स रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
सर्वप्रथम परिषद अध्यक्ष अमित दक ने उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया एवं तेयुप द्वारा कृत एमबीडीडी कैंप की जानकारी प्रदान की।
अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत ने कहा कि तेयुप, विजयनगर ने अभातेयुप के सभी आयामों एवं गतिविधियों का निष्पादन सजगता से एवं भव्यता से किया है और रक्तदान के क्षेत्र में तेयुप, विजयनगर ने एक नया इतिहास बनाकर अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर दिया है।
मंत्री विकास बांठिया ने कहा कि
किसी भी कार्य की सफलता उसके संपादित होने पर आँकी जाती है जहाँ एक तरफ कोरोना की स्थिति थी और रक्त की
बहुत किल्लत थी उस समय भी 30
यूनिट प्रति शिविर एकत्रित करना बड़ी
बात है। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक रोशनलाल, दिनेश कुमार, पोखरणा परिवार, सह-प्रायोजक शांतिलाल, प्रकाश, बाबेल एंव प्रायोजक भंवरलाल, राकेश मांडोत का सहयोग मिला।
108 दिनों में कुल 215 रक्तदान शिविरों के समापन दिवस पर अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत, प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरणा, कर्नाटक सरकार से डीएचओ डॉ0 श्रीनिवास, डीटीओ महेंद्र कुमार, डीएस यशोदा, अभातेयुप साथीगण, सभा अध्यक्ष राजेश चावत, महिला मंडल अध्यक्षा प्रेम बाई भंसाली, लायंस ब्लड बैंक एवं स्वामी विवेकानंद ब्लड बैंक से पदाधिकारीगण सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।