तेयुप द्वारा रक्‍तदान शिविर के आयोजन

संस्थाएं

तेयुप द्वारा रक्‍तदान शिविर के आयोजन

मैसूर

अभातेयुप के निर्देशानुसार मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत तेयुप के तत्त्वावधान में रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नवकार मंत्र का सामुहिक मंगलाचरण किया गया। तेयुप अध्यक्ष दिनेश दक ने स्वागत किया और रक्‍तदान शिविर की जानकारी दी। तेयुप, मैसूर, रोटरी मैसूर, ह्यूमन टच, आर0जी0एस0 ग्रुप के संयुक्‍त निर्देशन में मैसूर शहर के 7 विभिन्‍न जगहों पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्‍तदान शिविर में 333 यूनिट रक्‍त का संग्रहण हुआ। कर्नाटक के पूर्व शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री और एमएलए एस0ए0 रामदास, एमएलए नागेंद, अभातेयुप मैसूर प्रभारी व एमबीडीडी के कर्नाटक राज्य प्रभारी आलोक छाजेड़, अभातेयुप प्रकाशन प्रभारी दिनेश मरोठी, अभातेयुप के कार्य समिति सदस्य संजय बैद सहित अनेक गणमान्य व्यक्‍ति उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री रामदास ने सभी युवाओं से अपील की कि वैक्सीन लगाने से पूर्व रक्‍तदान जरूर करें।
अभातेयुप, मैसूर प्रभारी आलोक छाजेड़ ने अपने भाव व्यक्‍त किए। मैसूर परिषद ने इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते भी 1250 से ज्यादा यूनिट रक्‍तदान करवाया और करीब 274 से ज्यादा लोगों से प्लाज्मा का डोनेशन करवा चुके हैं।
इस अवसर पर महासभा सदस्य महावीर देरासरिया, ट्रस्ट अध्यक्ष भेरूलाल पितलिया, मंत्री मुकेश गुगलिया, तेरापंथ सभा मंत्री अशोक दक, अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष अमरचंद दक, महिला मंडल अध्यक्षा सुधा नवलखा, मंत्री सीमा देरासेरिया, तेयुप सलाहकार सुरेशचंद पितलिया, उपाध्यक्ष चिराग दक, एटीडीसी प्रभारी सुनील देरासरिया आदि अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
रक्‍तदान महादान अध्यक्ष देवेंद्र परिहारिया व उनकी टीम, रोटरी मैसूर से रविशंकर व इनकी टीम, ह्यूमन टच से विक्रम व उनकी टीम सहित आदि अनेक महानुभाव अन्य सेंटर पर उपस्थित रहकर रक्‍तदान शिविर को सफल बनाया।
संयोजक कार्तिक गुगलिया ने रक्‍तदान शिविर का संचालन किया।