मंगल आध्यात्मिक अभिनंदन एवं स्वागत समारोह का आयोजन
कोटा।
साध्वी अणिमाश्री जी का गुलाबबाड़ी स्थित तेरापंथ भवन में मंगल आध्यात्मिक अभिनंदन एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि हम अत्यधिक भाग्यशाली हैं कि हमें मर्यादित, अनुशासित एवं एक आचार्य की आज्ञा में चलने वाला धर्मसंघ मिला है। महाश्रमण जी के नेतृत्व में चलने वाला धर्मसंघ आज विकास के प्रांशु शिखरों पर आरोहण कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें श्रद्धाशील बनना चाहिए, श्रद्धाशील व्यक्ति अपने जीवन में सफलता का वरण करता है।
साध्वी कर्णिकाश्री जी ने कहा कि जागरूक बनकर पावस का लाभ उठाएँ। साध्वी सुधाप्रभाजी ने कहा कि अमृत के महासागर में से अमृत की बूँदों को लेकर अहिंसा, तप, संयम, सौहार्द, समन्वय एवं सहिष्णुता रूपी अमृत का सेवन कर अमरत्व की ओर प्रस्थान करें। साध्वी समत्वयशाजी ने सुमधुर गीत का संगान कर भाव-विभोर कर दिया। साध्वी मैत्रीप्रभाजी ने भावाभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम का प्रारंभ सरिता बरड़िया ने मंगलाचरण की प्रस्तुति से किया। जयपुर, मोमासर से समागत सुरेंद्र सेठिया परिवार एवं तेरापंथ महिला मंडल ने स्वागत गीत का संगान किया। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष संजय बोथरा, पूर्व सभा अध्यक्ष रतनलाल जैन, भूपेंद्र बरड़िया, सुनीता जैन, अरविंद चोपड़ा, प्रतिभा चोपड़ा, आदित्य दुगड़, आशीष बरड़िया, प्रदीप छाजेड़ ने अपनी अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री धर्मचंद जैन ने किया।