आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी का 13वाँ महाप्रयाण दिवस
क्यातचंद्रा टुमकुर।
आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी की 13वीं पुण्यतिथि पर शासनश्री साध्वी शिवमालाजी के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। शासनश्री साध्वी शिवमालाजी ने आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के जीवन कार्यकाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तुलसी महाविद्यालय में पढ़कर विश्व में महान लेखक, चिंतक, दार्शनिक संत बने। प्रेक्षाध्यान साधना को भी बढ़ावा दिया और उनके जीवन संबंधी कुछ प्रसंगों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
साध्वी अमितरेखाजी एवं सहवर्ती साध्वीवृंद ने गीतिका का संगान कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर टी-दासरहल्ली सभा ट्रस्ट उपाध्यक्ष लोकेश बोहरा, मंत्री कन्हैयालाल गांधी, तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश चावत, अध्यक्ष कुशल बाबेल, विहार सेवा संयोजक अशोक बोहरा, निलेश गिलुंड्या, दिव्यंग सुराणा, तेयुप राजराजेश्वरी से महेश मांडोत, विपुल पितलिया, लक्ष्मीलाल चावत, मोनटू कोठारी एवं टुमकुर से जयंतीलाल कोठारी उपस्थित रहे।