शिक्षकों और छात्रों के साथ कार्यक्रम
कोयंबटूर।
पार्वत अनुग्रह इंटरनेशनल स्कूल में साध्वी उज्ज्वलप्रभाजी के सान्निध्य में स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रार्थना से हुई, फिर प्रिंसिपल फातिमा ने साध्वीवृंदों का स्वागत किया। साध्वीश्री जी ने अपने प्रवचन की शुरुआत गीतिका के साथ की। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों को अपना कर्तव्य कैसे निर्वहन करें, इसकी सीख दी। उन्होंने छात्रों को अच्छा सरल जीवन कैसे जीएँ उसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्रों को नशामुक्ति का संकल्प करवाया। साध्वीश्रीजी के उपदेशों का उपासिका ललिता बरलोटा ने तमिल में अनुवाद किया तथा आचार्यश्री महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा और तेरापंथ धर्मसंघ के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
वहाँ के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पीटर ने साध्वीश्री जी से मंगलपाठ सुनाने का निवेदन किया तथा साध्वीश्री जी ने मंगलपाठ सुनाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपासिका ललिता बरलोटा, कोषाध्यक्ष सुमित्रा पारख, संपतमल बाफना और संजय चोरड़िया का पूरा योगदान रहा। साध्वीश्री जी ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों को परीक्षा में सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और मंगलपाठ सुनाया।