मिशन एंपावरमेंट कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

मिशन एंपावरमेंट कार्यशाला का आयोजन

बैंगलुरु।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप एवं जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो के संयुक्त सहयोग द्वारा गांधीनगर स्थित तेरापंथ सभा भवन के तुलसी हाल में तेरापंथ टास्क फोर्स का फिजिकल मिशन एंपावरमेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। तेयुप अध्यक्ष विनय बैद ने सभी का स्वागत करते हुए तेरापंथ टास्क फोर्स की जानकारी दी। जेसीआई अध्यक्ष श्रेया जैन ने कहा कि आपातकालीन परिस्थिति में औपचारिकता के नुस्खे को सीखने के लिए यह कार्यशाला सभी के उपयोगी साबित होगी।
तेरापंथ टास्क फोर्स के राष्ट्रीय सह-प्रभारी हिमांशु डूंगरवाल ने ब्लीडिंग, चोकिंग, त्वचा का जलना, विषय पर मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर के अनेक तरीके उदाहरण व वीडियो के माध्यम से सिखाए। राष्ट्रीय प्रशिक्षक जय चोरड़िया ने फ्रैक्चर व लिफ्टिंग के मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर के तरीकों से अवगत कराया। प्रशिक्षण में टीटीएफ कैंडिडेट हेमंत पटावरी व जतिन बोराणा ने सहयोग प्रदान किया। तेरापंथ टास्क फोर्स राष्ट्रीय प्रभारी मनीष पटावरी, तेयुप उपाध्यक्ष भेरूलाल पोखरना, मंत्री प्रवीण बोहरा, सहमंत्री विवेक मरोठी, तेरापंथ टाइम्स के संपादक दिनेश मरोठी, महिला मंडल अध्यक्षा स्वर्णमाला पोकरणा, जेसीआई उपाध्यक्ष दीपक दक, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर दीपिका जैन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर निखिल बाफना व ममता जैन की उपस्थिति रही। तेयुप सहमंत्री प्रदीप चोपड़ा ने संचालन किया व जेसीआई से दीपक जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। तेयुप, महिला मंडल व जेसीआई कार्यकारिणी के सदस्यों ने कार्यक्रम का लाभ लिया।