अपने दायित्व को कैसे समझें कार्यशाला
टी-दासरहल्ली।
शासनश्री साध्वी शिवमाला जी के सान्निध्य में ‘अपने दायित्व को कैसे समझें’ कार्यशाला का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। साध्वीश्री जी ने दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि युवकों को जागरूकता से अपने दायित्व निभाते हुए धर्मसंघ में अपनी सेवाएँ प्रदान करनी चाहिए। हर मनुष्य को अपनी जिम्मेदारी को निर्वाहन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सहवर्ती साध्वी अमितरेखाजी ने गीतिका के माध्यम से दायित्व का महत्त्व बताया। कार्यशाला में तेयुप अध्यक्ष कुशल बाबेल ने सभी का स्वागत किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष राकेश दक ने किया। तेरापंथ ट्रस्ट से उपाध्यक्ष लोकेश बोहरा, मंत्री कन्हैयालाल गांधी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मेहर, तेयुप परामर्शक भगवतीलाल मांडोत, तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश चावत एवं तेयुप सदस्यों, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री दिलीप पोखरना ने किया।