नूतन गृह प्रवेश
दिल्ली।
राजगढ़ निवासी, दिल्ली प्रवासी श्रेयांस बेगवानी का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से संस्कारक सौरभ आंचलिया, विकास सुराणा ने सानंद संपन्न करवाया। तेयुप, दिल्ली की तरफ से आभार किया गया। इस अवसर पर साध्वी डॉ0 शुभप्रभाजी का सान्निध्य बेगवानी परिवार को मिला।