विवाह संस्कार

विवाह संस्कार

सरदारपुरा।
जेठमल बुरड़ के पुत्र के अवसान के पश्चात पुत्रवधु खुशबू का विवाह हीराचंद बागरेचा के पुत्र संदीप बागरेचा के साथ अजित कॉलोनी स्थित कुंथुनाथ जैन मंदिर में संपन्न कराया गया। मुख्य संस्कारक मर्यादा कुमार जोठारी ने सहयोगी संस्कारक जितेंद्र गोगड़, निर्मल छल्लानी के साथ मिलकर जैन मंत्रोच्चार के द्वारा विवाह संस्कार संपन्न करवाया। तेयुप अध्यक्ष महावीर चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए। जैन संस्कार विधि के निवर्तमान राष्ट्रीय प्रभारी एवं अभातेयुप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रेयांस कोठारी ने जैन संस्कार विधि के महत्त्व को बताया। मर्यादा कुमार कोठारी ने दोनों परिवारों के प्रति आभार जताया।