आचार्य तुलसी का अवदान - अणुव्रत

संस्थाएं

आचार्य तुलसी का अवदान - अणुव्रत

सिलीगुड़ी।
तेरापंथ भवन में साध्वी संगीतश्री जी के सान्निध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साध्वीश्री जी ने कहा कि अणुव्रत ऐसा लाइफ इंश्योरेंस है जो हमारी आत्मा की संपत्ति को सुरक्षित रख सकता है, अणुव्रत एक ऐसा फिल्टर है जो दुर्गुणों को निकालकर पवित्रता को भर देता है, अणुव्रत सुखी जीवन की संपत्ति को बढ़ा सकता है, भटके हुए को मार्ग दिखा सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गणमान्य व्यक्ति हिंदी बालिका विद्यालय के अध्यक्ष नार्थ बंगाल मर्चेंट एसोसिएशन के आईएमपी अग्रवाल समाज हिंदी भाषी समाज के प्रेसिडेंट संजय टीबडेवाल उपस्थित थे। उन्होंने अपने स्कूल में अणुव्रत गीतिका का संगान करने का आश्वास दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीतिका के माध्यम से मदन मालू, आईपी तोलाराम सेठिया, अजय नौलखा, मेघराज सेठिया व टीम के द्वारा की गई तत्पश्चात स्वागत भाषण अणुव्रत समिति, सिलीगुड़ी की अध्यक्षा पुष्पा चंडालिया ने दिया। अणुव्रत नाट्य प्रस्तुति कोषाध्यक्ष मंजु लुणावत, मंत्री जूली सिरोहिया, कार्यकारिणी बहनें उमा नौलखा, भारती मालू ने की। सभी संस्थाओं के पदाधिकारी भाई-बहनों की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन भारती मालू ने किया।