जीवन-विज्ञान, प्रेक्षाध्यान, योगाभ्यास कार्यक्रम

संस्थाएं

जीवन-विज्ञान, प्रेक्षाध्यान, योगाभ्यास कार्यक्रम

चेन्नई।
उपनगर स्थित तमिलनाडु स्पेशल पुलिस प्रशिक्षण रेजिमेंटल केंद्र आवडी क्षेत्र में आयोजित इस प्रेक्षाध्यान एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन अणुव्रत समिति सदस्य, योग प्रशिक्षक हरीश भंडारी एवं विनोद हिरण ने किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में योग प्रशिक्षक हरीश भंडारी ने महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। प्रेक्षाध्यान तथा यौगिक कलासार, प्राणायाम सहित अनेक योगासनों के प्रयोग तथा उनके लाभ आदि से शिक्षकों को अवगत करवाया। अणुव्रत समिति, चेन्नई अध्यक्ष ललित आंचलिया ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रेक्षाध्यान तथा अणुव्रत के बारे में जानकारी दी। डेप्यूटी कमांडेंट चंद्रमोहन ने अणुव्रत समिति, चेन्नई के अध्यक्ष ललित आंचलिया एवं टीम का स्वागत किया। सब-इंस्पेक्टर मुरुगन ने अणुव्रत समिति की इस पहल पर धन्यवाद ज्ञापित किया। अणुव्रत समिति के निवेदन पर आईपीएस ऑफिसर वेनमदी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा रची। कार्यक्रम में चीफ ड्रिल इंस्ट्रक्टर शक्तिवेल मुरुगन एवं ड्रिल इंस्ट्रक्टर मुरुगन की गणमान्य उपस्थिति रही। 198 कैडेट्स और 6 ऑफिसर की उपस्थिति में आयोजित यह कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति, चेन्नई के मंत्री अरिहंत बोथरा, समिति सदस्य कुशल बांठिया उपस्थित रहे।