नूतन गृह प्रवेश
अहमदाबाद।
संजय बरड़िया के नूतन गृह का प्रवेश जैन संस्कार विधि से करवाया गया। संस्कारक बाबूलाल चोपड़ा, प्रकाश धींग एवं विकास पितलिया ने मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ संपादित करवाया। तेयुप अध्यक्ष ललित बेंगवानी एवं विकास पितलिया ने बधाई दी। परिषद की ओर से मंगलभावना पत्रक भेंट दी गई। संदीप बरड़िया एवं नीतू विकास बैद ने तेयुप एवं संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कारक हनुमान भूतोड़िया ने किया।