पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

बालोतरा।
प्रेमलता धर्मपत्नी स्व0 विजयराज कांकरिया के सुपुत्र सनी कांकरिया का शुभ पाणिग्रहण संस्कार गौतमचंद कोठारी की सुपुत्री भानु के साथ जैन संस्कार विधि से संस्कारक गौतमचंद वैदमूथा और पुष्पराज कोठारी ने मंगल मंत्रोच्चार एवं संपूर्ण विधिपूर्वक संपन्न करवाया। दोनों परिवार ने संस्कारकों व उपस्थित सभी का आभार ज्ञापन किया। तेयुप बालोतरा की ओर से दोनों परिवारों का आभार व्यक्त किया एवं मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।