पंच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

संस्थाएं

पंच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

साउथ कोलकाता।
साध्वी स्वर्णरेखाजी के सान्निध्य में संस्था शिरोमणी महासभा के तत्त्वावधन में, साउथ कोलकाता सभा की आयोजना में पंच दिवसीय पूर्वोत्तर-भारत संस्कार निर्माण शिविर लगाया गया। शिविर में 95 कन्याओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। साध्वीश्री जी ने कहा कि संस्कारों के बीजारोपण का माध्यम बनता है-शिविर। जहाँ थोड़े ही समय में गुरुवाणी का आस्वाद लेकर शिक्षाओं का गुलदस्ता हाथ में आ जाता हैं जीवन को शिष्टता के महासमुद्र में गोते लगाने वाला शिविर संस्कारों की विशिष्टता प्रदान करता है तथा दृढ़-संकल्पों की प्रतिष्ठा तक पहुँचा देती है, इसके लिए आवश्यक है विनय एवं विवेक के साथ विद्या को ग्रहण करें। पाँच दिवसीय शिविर में साध्वी स्वस्तिकाश्रीजी, साध्वी सुधांशुप्रभाजी, साध्वी गौतमयशाजी के साथ अनेकानेक प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया।
विक्रम सेठिया, संयोग पारख, मुमुक्षु संजना, मुमुक्षु अंकिता, मुमुक्षु रोशनी, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका प्रेमलता चोरड़िया, डॉ0 पुखराज सेठिया, वीणा श्यामसुखा, जयश्री डागा, सुधा बैंगानी, पूजा बोथरा, विनीता दुगड़, शिविर संयोजक रवि छाजेड़, संस्कारक महावीर दुगड़, रश्मि सुराणा, शशि दुगड़ का विशेष सहयोग रहा। समाज भूषण बिशनदयाल कैलाशचंद गोयल परिवार से अभिषेक गोयल के प्रायोजक्त्व में तथा रवि छाजेड़ के संयोजकत्व में कार्यक्रम सुचारु रूप से चला। मुख्य कार्यक्रम में साउथ कोलकाता सभाध्यक्ष बाबूलाल बोथरा, निधि गोयल, महासभा मुख्य न्यासी सुरेश चंद गोयल सहित अनेक गणमान्यजनों ने अपने विचार वक्तव्य, गीत के माध्यम से व्यक्त किए। साउथ कोलकाता सभा के मंत्री खेमचंद रामपुरिया ने आभार व्यक्त किया। शिविरार्थियों में श्रेष्ठ शिविरार्थी-गरिमा सेठिया, अनुशासित शिविरार्थी-प्रेक्षा पोरवाल, संस्कारी शिविरार्थी-हर्षिका छल्लाणी, हेमलता सामसुखा, ईशा जैन, सिद्धि जैन, एक्टिव शिविरार्थी-प्रिया ़बोथरा को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ शिविरार्थी कन्याओं के मंगल संगान से हुआ तथा संचालन शैलेंद्र बोरड़ ने किया।