शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

संस्थाएं

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

कटक।
मुनि डॉ0 ज्ञानेंद्र कुमार जी व मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा व तेयुप, कटक की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन रतनलाल सेठिया के निवास स्थान पर आयोजित हुआ। इस अवसर पर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया व मारवाड़ी समाज के गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मुनि ज्ञानेंद्र कुमार जी ने कहा कि परिवर्तन सदा अपेक्षित रहता हैं मूल परंपरा को सुरक्षित रखते हुए किया गया परिवर्तन विकास का आधार बन सकता है। सभा व तेयुप की नई कार्यकारिणी का गठन परिवर्तन की स्वस्थ परंपरा का निर्वाह है। मुनिश्री ने सभा अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी व तेयुप अध्यक्ष भैरव दुगड़ के आगामी कार्यकाल की सफलता के प्रति मंगलकामना व्यक्त की।
मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि पद ग्रहण एक व्यवस्था है। मूलतः सेवा करना ही दायित्व ग्रहण का धर्म है। नवमनोनीत सभा अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी, नवमनोनीत तेयुप अध्यक्ष भैरव दुगड़ व उनकी कार्यकारिणी के प्रति मंगलकामना व्यक्त करते हुए संघ सेवा की प्रेरणा प्रदान की। नवमनोनीत तेरापंथ सभा के अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी को महासभा अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने शपथ ग्रहण करवाई। मोहनलाल सिंघी ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उन्हें शपथ दिलाई और अपने विचार व्यक्त किए। नवमनोनीत तेयुप अध्यक्ष भैरव दुगड़ को निवर्तमान अध्यक्ष योगेश सिंघी ने शपथ दिलाई। भैरव दुगड़ ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उन्हें शपथ दिलाई और अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ श्रावक मंगलचंद चौपड़ा, उत्कल मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश कमाणी, नंदगाँव गौशाला से कमल सिकरिया, मर्चेंट एसोसिएशन के मंत्री राजेश अग्रवाल, भुवनेश्वर सभा अध्यक्ष बच्छराज बेताला, कटक सभा पूर्व मंत्री मनोज दुगड़ आदि ने शुभकामनाएँ प्रदान की। सभा के मंत्री चैनरूप चोरड़िया, उपाध्यक्ष हनुमानमल सिंघी, तेयुप मंत्री मनीष सेठिया ने आभार व्यक्त किया। संचालन मनोज दुगड़ ने किया। इस अवसर पर पूर्व पदाधिकारियों द्वारा नई टीम को दायित्व हस्तांतरण किया। इस अवसर पर जैन संस्कारक पानमल नाहटा, राजेंद्र लुणिया, मनीष सेठिया द्वारा जैन संस्कार विधि के द्वारा मंत्रोच्चार भी किया गया।