ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं की परिचय गोष्ठी का आयोजन
सिकंदराबाद।
तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में साध्वी त्रिशला कुमारी के सान्निध्य में हिमायतनगर, डी0वी0 कॉलोनी, अमीरपेट, आईडीपीएल, नरेडमेट, अत्तापुर, क्वाडीगुड़ा, कारखाना आदि ईकाई क्षेत्रों की प्रशिक्षिकाओं के साथ परिचय गोष्ठी का आयोजन किया गया। आंचलिक संयोजक अंजु बैद ने हैदराबाद में संचालित 20 ज्ञानशालाओं की संक्षिप्त जानकारी दी। उपस्थित मुख्य प्रशिक्षिकाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में ज्ञानार्थियों, प्रशिक्षिकाओं व विकास आदि की जानकारी दी। सहक्षेत्रीय संयोजक डिम्पल बैद ने ऑनलाइन प्रतिक्रमण कक्षा की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि बचपन के संस्कार जीवन की आधारशिला को मजबूत बनाते हैं। साध्वी कल्पयशाजी ने कहा कि संख्या के बजाय हमें गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देना चाहिए। पंचवर्षीय कोर्स की संपन्नता के पश्चात भी अन्य गतिविधियों जैसे प्रतिक्रमण, जैन विद्या, तत्त्वज्ञान आदि के माध्यम से ज्ञानार्थियों को जोड़े रखें। इस अवसर पर दो नन्हीं ज्ञानार्थियों निहिरा बरड़िया व देवांशी दुगड़ के प्रतिक्रमण की प्रथम दो पाटियों का शुद्ध उच्चारण परिषद को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस गोष्ठी में क्षेत्रीय संयोजक सीमा दस्साणी, वरिष्ठ मुख्य प्रशिक्षक पुष्पा बरड़िया, व्यवस्था सहयोगी सुमन सेठिया, मुख्य प्रशिक्षक रेखा संकलेचा व सरिता नखत, मीडिया विभाग से सरोज लोढ़ा, मीनाक्षी सुराणा, हर्षलता दुधोड़िया, अंजु गोलछा, सरोज लुणिया आदि अनेक प्रशिक्षिकाएँ उपस्थित थीं।