दायित्व बोध कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

दायित्व बोध कार्यशाला का आयोजन

बांद्रा।
साध्वी राकेश कुमारीजी आदि के सान्निध्य में एवं श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद बोहरा, मुख्य अतिथि, विशेष पदाधिकारी एवं गणमान्य श्रावक समाज की उपस्थिति में तेयुप, बांद्रा का शपथ ग्रहण समारोह तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया, तेयुप द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। तेयुप के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत परमार द्वारा वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी की घोषणा की और सभी को नियुक्ति पत्र भी दिया गया। साध्वी मलयविभाजी ने नव निर्वाचित तेयुप टीम को प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि तेयुप के कार्यकर्ता उत्साही व जागरूक हैं। श्रद्धा भक्ति से भीगे हुए हैं, कुछ कर गुजरने की लग्न भी है। नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत, मंत्री मनीष, कोषाध्यक्ष महावीर और उनकी पूरी टीम के प्रति मंगलकामना करती हूँ।
साध्वी राकेश कुमारी जी ने युवाओं को ऊर्जा का अहसास कराते हुए कहा कि बांद्रा छोटा भले ही हो पर क्वालिटी है, अनेक अच्छे कार्यकर्ता हैं। बांद्रा के श्रावकों को चातुर्मास व्यवस्था समिति व तेरापंथ सभा, मुंबई में भी जोड़ा गया है। समारोह में विनोद बोहरा की उपस्थिति रही। साध्वीश्री जी ने दायित्व बोध पर विचार रखते हुए कहा कि दायित्व बोध को जागरूकता, नैतिकता, प्रमाणिकता और बखूबी से निभाने का प्रयास करना है। विनोद बोहरा द्वारा तेयुप बांद्रा की वर्ष 2022-23 की नव निर्वाचित टीम को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जैन भिक्षु फाउंडेशन के अध्यक्ष मदनलाल चपलोत, महामंत्री मुकेश नौलखा, अभातेयुप से मयंक धाकड़ द्वारा अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन महावीर इंटोदिया ने किया और आभार मंत्री मनीष धोका द्वारा किया गया।