शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली।
अणुव्रत भवन में तेरापंथी सभा का आयोजन किया गया। तेरापंथी सभा, दक्षिण दिल्ली के नए अध्यक्ष के रूप में हीरालाल गेलड़ा चुने गए। उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल के लिए अपनी टीम का चयन कर उन्हें शपथ दिलाई। साधु-संतों की सेवा करना, दक्षिण दिल्ली में सभा के लिए नए भवन का निर्माण करना और तेरापंथ समाज के लोगों को जोड़ना इन तीनों कार्यों की प्राथमिकता तय करते हुए हीरालाल गेलड़ा ने पूरे विश्व के सभी लोगों से सुख-शांति और सद्भावना से रहने की अपील की। कल्याण परिषद के संयोजक के0सी0 जैन ने बधाई देते हुए दिल्ली के जैन समाज के लिए नए-नए उपयोग करने पर जोर दिया और समाज कल्याण की बात कही।
दिल्ली सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने बधाई देते हुए ‘वात्सल्य पीठ’ जो की शासमाता की अंतिम स्थली है के कार्य को तेजी से करने तथा 6000 जैन परिवारों को जोड़ने का काम करने में सहयोग का वादा किया। महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेड़ ने साधु-संतों के सार-संभाल करने में हर तरह से मदद का भरोसा दिया।
इस अवसर पर सभा के मंत्री प्रमोद घोड़ावत, पूर्व अध्यक्ष संजय चोरड़िया, टीपीएफ के उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष श्रील लुंकड़, उपाध्यक्ष राजेश कुमार जैन, पुखराज सेठिया, कमल सेठिया, मिलापचंद गेलड़ा, सुशील डागा, प्रदीप खटेड़, प्रदीप बंसल, अशोक कोठारी, यश बरमेचा, अरुणा डूंगरवाल, प्रकाश डूंगरवाल, पूजा जैन, सुरजीत पुगलिया, सुशील जैन, डॉ0 कांति और अंकित श्यामसुखा, स्वीटी जैन, नंदलाल जैन, प्रीति जैन, अंजना गेलड़ा आदि उपस्थित थे।