तेरापंथी सभा एवं तेयुप का शपथ ग्रहण समारोह
फरीदाबाद।
तेरापंथी सभा व तेरापंथ युवक परिषद, फरीदाबाद के नव मनोनीत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह तेरापंथ भवन के प्रांगण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम जैन संस्कार विधि के साथ समायोजित हुआ। संस्कारक सुशील डागा, जतन श्यामसुखा, भरत कुमार बेगवानी व राजेश जैन के मंगल मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नव मनोनीत सभा अध्यक्ष गुलाबचंद बैद को निवर्तमान अध्यक्ष रोशनलाल बोरड़ ने तथा तेयुप अध्यक्ष विवेक बैद को निवर्तमान अध्यक्ष राजेश जैन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव मनोनीत अध्यक्षों व श्रावक समाज ने धारणापूर्वक त्याग-प्रत्याख्यान ग्रहण किए।
तत्पश्चात सभा अध्यक्ष एवं तेयुप अध्यक्ष ने भी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी टीम की घोषणा की तथा सभी को शपथ ग्रहण करवाई। शपथ ग्रहण समारोह में महासभा के सदस्य मन्नालाल बैद, कमल बैंगाणी, दिल्ली सभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद बाफना, उपाध्यक्ष सुभाष सेठिया, दक्षिण दिल्ली सभा अध्यक्ष हीरालाल गेलड़ा, अभातेयुप समिति सदस्य विकास चोरड़िया, लक्ष्मीपत लुणिया, पीसी जैन, बहादुरसिंह दुगड़, हनुमान प्रसाद कोठारी, महिला मंडल अध्यक्षा सुमंगला बोरड़, मंत्री चंदा दुगड़, कमला लुणिया, टीपीएफ अध्यक्ष विजय नाहटा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आईसी जैन सहित अनेक गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति रही।