तेरापंथी सभा एवं तेयुप का शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

तेरापंथी सभा एवं तेयुप का शपथ ग्रहण समारोह

विरार।
साध्वी प्रज्ञाश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा एवं तेयुप, विरार का शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि से करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी ने नमस्कार महामंत्र से की। महिला मंडल ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। सभा के प्रभारी निर्मल जैन एवं तेयुप के सदस्यों द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। निर्मल जैन ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया। साध्वी विनयप्रभाजी एवं साध्वी प्रतीक प्रभाजी ने गीतिका प्रस्तुत की।
सभा अध्यक्ष रमेश हिंगड़ ने सभी का स्वागत करते हुए विरार समाज से गुरुदेव के चतुर्मास का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। नवमनोनीत तेयुप अध्यक्ष हेमंत धाकड़ ने मुख्य अतिथि सहित सभी से सहयोग की अपील की और अभातेयुप के आगामी कार्यक्रम मेगा ब्लड डोनेशन में सभी से सहभागिता हेतु आह्वान किया। अभातेममं महाराष्ट्र प्रभारी तरुणा बोहरा ने कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारी लेने के लिए आगे आने की बात कही। साध्वी प्रज्ञाश्री जी ने कहा कि हम नैतिकता के साथ ही आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर विश्वास लाना है। विधायक एवं लोकनेता हितेंद्र ठाकुर ने अपने विचार रखते हुए समाज के हर कार्य में सहयोग का भरोसा दिलाया।
तेयुप अध्यक्ष हेमंत धाकड़ ने अपनी नव मनोनीत कार्यकारिणी की घोषणा की। जिन्हें परिषद प्रभारी जितेंद्र परमार ने शपथ दिलाई। उसके बाद सभा अध्यक्ष रमेश हिंगड़ ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। जिन्हें प्रभारी निर्मल जैन ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकनेता एवं स्थानीय विधायक हितेंद्र ठाकुर उपस्थित थे। साथ ही विशेष अतिथि पूर्व सभापति जीतूभाई शाह, पंकज ठाकुर, नयन जैन, सभा प्रभारी निर्मल जैन, परिषद प्रभारी अभातेयुप सदस्य जितेंद्र परमार, अभातेयुप किशोर मंडल राष्ट्रीय सहप्रभारी मयंक धाकड़, अणुव्रत समिति, मुंबई अध्यक्षा कंचन सोनी, अभातेममं महाराष्ट्र प्रभारी तरुणा बोहरा उपस्थित रहे।
सभा प्रभारी निर्मल जैन, विरार महिला मंडल संयोजिका हेमा सिंघवी, तेयुप विरार के प्रभारी जितेंद्र परमार, मयंक धाकड़, वसई सभा के अध्यक्ष प्रकाश संचेती, अणुव्रत समिति की अध्यक्षा कंचन सोनी, भारत जैन, महामंडल के मीठालाल धाकड़, पूर्व नगरसेवक नयन जैन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। वसई, नालासोपारा, सफाले आदि क्षेत्रों के तेयुप, सभा, महिला मंडल पदाधिकारी व स्थानीय स्थानकवासी संघ व नवयुवक मंडल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री अजयराज फुलफगर ने किया।