शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
विजयनगर।
तेरापंथ सभा विजयनगर तेयुप की नव मनोनीत टीम का शपथ ग्रहण का आयोजन मुनि रश्मि कुमार जी के सान्निध्य में जैन संस्कार विधि द्वारा हुआ। संस्कारक की भूमिका में पूर्व अध्यक्ष एवं श्री संस्कारक राकेश दुधेड़िया, अभिषेक कावड़िया, परिषद प्रभारी तेजराज चोपड़ा, गौतम खाब्या, धीरज भदानी एवं देवांग बैद ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को संपन्न करवाया। महासभा से दक्षिणांचल आंचलिक प्रभारी प्रकाश लोढ़ा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभा निवर्तमान अध्यक्ष राजेश चावत ने नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश गांधी एवं परिषद निवर्तमान अध्यक्ष अमित दक ने नव मनोनीत अध्यक्ष श्रेयांस गोलछा को अध्यक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात प्रकाश गांधी एवं श्रेयांस गोलछा ने अपने प्रबंध मंडल एवं कार्यसमिति की घोषणा की एवं सभी को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुनिश्री ने मंगल आशीर्वाद देते हुए नव मनोनीत टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित की। एवं कहा कि हमें पूरी युवा शक्ति को संगठन में जोड़कर नए-नए कार्यों को संपादित करना है और आध्यात्मिकता की तरफ युवा शक्ति को ले जाना है। अभातेयुप निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया ने नवीन टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं अपने दायित्वों के प्रति सजग किया। अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत ने नव टीम को मंगलकामना प्रेषित करते हुए विजयनगर के गौरवशाली इतिहास को और नई ऊँचाइयाँ प्रदान करने की बात कही एवं दोनों अध्यक्षों के प्रति मंगलकामना प्रेषित की। तेरापंथ सभा, गांधीनगर के कार्यकारी सदस्य सुरेश दक, कर्नाटक जैन कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष पुखराज मेहता, विजयनगर सभा के प्रभारी संजय बांठिया ने नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएँ दी। संचालन निवर्तमान अध्यक्ष राजेश चावत एवं अमित दक ने किया।