शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

शपथ ग्रहण समारोह

मैसूर।
डॉ0 साध्वी गवेषणाश्री जी ने तेरापंथ युवक परिषद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कहा कि मैसूर चंदन की नगरी है। आज संघ की सेवा का मौका मिला है, यह भार नहीं उपहार है। शांत, भारत, क्रांति और शांति का नाम है दायित्व। साध्वी मयंकप्रभाजी ने कहा कि परिषद गुलदस्ता है और कार्यकर्ता उसके सुवासित फूल। सुवासित फूल ही परिषद को महका सकते हैं।
तेयुप का जैन विधि से शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सभा भवन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर तेयुप के युवकों द्वारा मंगलाचरण हुआ। गांधीनगर, बैंगलोर के सभा अध्यक्ष बद्रीलाल पितलिया भी उपस्थित रहे। तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष विक्रम पितलिया ने नवनिर्वाचित नव अध्यक्ष विकास गांधी मेहता को शपथ दिलाई व नव अध्यक्ष ने अपने नए मंत्री प्रमोद मुनोत के साथ पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई और अपने विचार व्यक्त किए। संचालन विक्रम पितलिया ने किया। आभार तेयुप के मंत्री प्रमोद मुनोत ने किया। विशिष्ट सहयोग महावीर देरासरिया, नेमीचंद बडौला, मुकेश गुगलिया, ललित मैहर व त्रिदिवसीय कार्यशाला कर रहे आलोक दुगड़ का सम्मान किया गया।