ईशु हिरावत
हावड़ा शिवपुर।
अपने स्वर्गीय पिता विजय सिंह सिंघी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हावड़ा शिवपुर निवासी, 38 वर्षीया गृहिणी ईशु हिरावत ने ‘मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल-2022’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता बरखा नांगिया द्वारा संस्थापित संस्था ‘ग्लैमर गुड़गाँव’ द्वारा मुंबई के जे0डब्ल्यू0 मैरियट होटल में आयोजित की गई थी। उन्नीस वर्ष के वैवाहिक जीवन में वे अत्यंत खुश हैं। उनके पति दीपक हिरावत तथा बेटी तमन्ना (18) और बेटा आरव (14) ने उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस क्षेत्र में ईशु बिलकुल अनुभवहीन थीं पर दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर उन्होंने इस दिशा में प्रयास आरंभ किया। पाँच दिनों तक वे मुंबई में ही रहीं। प्रतियोगिता के कई राउंड हुए तथा 5-6-2022 को फाइनल राउंड के दिन उनकी मेहनत रंग लाई, उन्हें 108 प्रतियोगियों में से ‘सैकेंड रनर अप’ घोषित किया गया।
मूल रूप से तारानगर, राजस्थान निवासी ईशु उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गईं जो अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं। उनका यह विचार है कि नारी को सर्वप्रथम अपने मन के बंधनों को तोड़ना होगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपनी महत्त्वाकांक्षाओं की पूर्ति कर उन्होंने जैन समाज का नाम रोशन किया है। भविष्य में वे ‘स्तन कैंसर’ के विषय में जागरूकता फैलाकर समाज सेवा करना चाहती हैं।