अभ्यर्थना एवं वर्धापना कार्यक्रम

संस्थाएं

अभ्यर्थना एवं वर्धापना कार्यक्रम

दक्षिण मुंबई।
शासनश्री साध्वी विद्यावती जी ‘द्वितीय’, साध्वी राकेश कुमारी जी एवं साध्वी प्रज्ञाश्रीजी के सान्निध्य में आचार्य महाश्रमण अभ्यर्थना एवं साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभा जी के वर्धापना का कार्यक्रम आयोजित हुआ। महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय तेममं ने मंगलाचरण से किया। तेममं की संयोजिका भावना धाकड़, तेयुप के अध्यक्ष पूरण चपलोत, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, भायंदर तेरापंथ सभा के मंत्री दिनेश आच्छा, फाउंडेशन के मंत्री सुमेरमल सुराणा, महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एस0के0 जैन, तेयुप ने गीत एवं वक्तव्य के माध्यम से भाव प्रकट किए।
साध्वी विद्यावतीजी ने कहा कि आचार्य महाश्रमण जी ने विकास के नए-नए आयाम उद्घाटित कर विश्व को शांति, सौहार्द एवं प्रेम का संदेश दिया है। साध्वीप्रमुखाश्रीजी के प्रति वर्धापना के स्वर मुखरित किए। साध्वी प्रज्ञाश्री जी ने कहा कि आचार्य महाश्रमण जी एक कुशल प्रवचनकार एवं कुशल प्रशासक हैं। साध्वी राकेश कुमारी जी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ एक आचार्य केंद्रित धर्मसंघ है। साध्वीप्रमुखा की नियुक्ति भी आचार्यश्री स्वयं कराते हैं। नौंवी प्रमुखा के पद विश्रुतविभाजी को प्रतिष्ठित कर एक नए इतिहास की रचना आचार्य महाश्रमण जी ने की है। साध्वी प्रियंवदा जी, साध्वी सरलप्रभाजी, साध्वी मलयविभाजी ने अभ्यर्थना एवं वर्धापना में उद्गार व्यक्त किए। साध्वी प्रेरणाश्री जी, साध्वी विनयप्रभाजी, साध्वी मृदुयशाजी एवं साध्वी ऋद्धियशाजी तथा साध्वी प्रतीकप्रभाजी ने साध्वीप्रमुखाश्री जी के जीवन पर शब्दचित्र के माध्यम से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में दक्षिण मुंबई के कई विशिष्ट पदाधिकारी उपस्थित थे। आभार ज्ञापन मीडिया प्रभारी नितेश धाकड़ ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश धाकड़ ने किया। कार्यक्रम से पूर्व साध्वी विद्यावतीजी एवं साध्वी राकेश कुमारी जी का आध्यात्मिक मिलन हुआ।